रविवार, 19 जुलाई 2009

श्री सूर्य




आसमान ढका है बादलों के शामियाने से
जिसे ठीक से धो नहीं पाया मुहल्ले का धोबी
दिखाई दे रहे हैं काले-सलेटी धब्बे
सिलवटें और जँग लगी इस्त्री के दाग
कभी-कभी अकेले बूढ़े-सा सूरज
झाँक लेता है शामियाने के बाहर
खँखार कर गला फिर कर लेता है
उदास चेहरा सिलवटों के भीतर
कई कोशिशों के बाद
शाम तक थक जाता है लाचार

अंधेरे का पिशाच धीरे-धीरे लील लेता है सारा आकाश
कल फिर जन्म होगा सूर्य का
अगर ठीक रहा दिनमान.............